विंडोज 365 क्लाउड पीसी क्या है, What is Windows 365 Cloud PC in Hindi

माइक्रोसॉफ्ट(Microsoft) ने हाल ही में अपनी लिस्ट में एक और धमाकेदार सर्विस को लॉन्च किया है, जी हां दोस्तों हम बात कर रहे है (Windows 365 cloud PC)  विंडोज 365 क्लाउड  PC के बारे में जो अगस्त से सेवा शुरू कर दी गयी है,आज के युग में जहा सभी सॉफ्टवेयर क्लाउड पर स्थिर होते जा रहे है,ऐसे में भला माइक्रोसॉफ्ट कैसे पीछे रह सकता है

Windows 365 Cloud PC Kya Hai

विंडोज 365 क्लाउड पीसी क्या है

माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी एक नयी सर्विस घोषित की है, विंडोज 365 एक क्लाउड बेस पीसी(Cloud PC) सिस्टम है,जी हां दोस्तों माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से ये पहला सब्सक्रिप्शन क्लाउड पीसी सिस्टम की सेवा 3 अगस्त से शुरू किया गया है.

आसान शब्दो में समझने की कोशिश करते है,जैसे मान लीजिये जब आप पर्सनल कंप्यूटर खरीदते है तो उसमे आपको रेम,प्रोसेसर,और हार्डडिस्क(स्पेस के लिए) ये मह्त्वपूण होता है, बिलकुल ऐसा ही सिस्टम आपको माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से क्लाउड पर मिलता है.

नए विंडोज 365 क्लाउड पीसी को आप किसी भी डिवाइस से एक्सेस कर सकते हो, विंडोज 365 क्लाउड पी.सी. आपको दुनिया में कही से भी एक्सेस करने की अनुमति प्रदान करता है,बस आपके पास माइक्रोसॉफ्ट का आईडी होना चाइये है, जिसके द्वारा आप इस सेवा का लाभ ले सकेंगे.

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 365 क्लाउड पीसी का सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको इसे बार बार अपडेट करने की जरुरत नहीं होगी ये ऑटो अपडेट होता रहेगा,और जहा पर आपने आखरी बार काम छोड़ा था वही से आप फिर काम शरू कर सकते है, मतलब ये है की आपको इसे शटडाउन करने की भी जरुरत नहीं है.

अब से आपका विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम क्लाउड पर है 

  • खुदका क्लाउड कंप्यूटर 
  • सरल,पावरफुल और ज्यादा सुविधा के साथ 
  • किसी भी डिवाइस में आसानी से चले 
नोट :- ध्यान रहे विंडोज 365 क्लाउड PC यूज़ करने हेतु आपके पास एक अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट फाइबर कनेक्शन होना है

विंडोज 365 आपको क्या क्या सुविधा प्रदान करता है 

यदि आप माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 365 क्लाउड के सदयस्ता लेते है तो आपको कही सारी सुविधा प्रदान करता है, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 365 में डेस्कटॉप ऐप्प भी शामिल है.

यहाँ पर आपको रिमोट डेस्कटॉप डाउनलोड भी मिलता है जिसे आप अपने डेस्कटॉप पर डाउनलोड कर आप अपने पीसी से सीधे विंडोज 365 क्लाउड पीसी को एक्सेस कर सकते है.

विंडोज 365 क्लाउड के क्या प्लान है 

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 365 क्लाउड को दो भागो में बाटा गया है 

छोटे/माध्य बिज़नेस 

  • आप विंडोज 365 क्लाउड को सीधे windows365.com पर जाके खरीद सकते है, आपको अकाउंट सेटअप के लिए डोमेन की कोई आवशकता नहीं है साथ ही आप क्लाउड पीसी को सीधे windows365.microsoft.com पर मैनेज कर सकते है.
  • इस प्लान को लेने हेतु आपको कोई भी माइक्रोसॉफ्ट के लाइसेंस की जरुरत नहीं है,आप क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर शरू करे.
  • विंडोज 365 बिज़नेस उन ग्राहकों के लिए बना है जिनके 300 से कम कर्मचारी क्लाउड पी.सी. का उपयोग कर सकते है.

छोटे/माध्य बिज़नेस के लिए 3 प्लान है 

1 बेसिक प्लान
  • 2 vCPU, 4 GB RAM, 128 GB Storage(Cloud Storage)
  • Windows365.microsoft.com पर क्लाउड पीसी को आप सीधे एक्सेस और मैनेज कर सकते हो.
  • यह office app, onedrive, outlook को सपोर्ट करता है. 
  • माइक्रोसॉफ्ट की टीम से आप chat and audio call करने में मदद करता है. 
  • इस प्लान में अधिक से अधिक 300 यूजर ही उपयोग कर सकता है.
2 स्टैंडर्ड प्लान 
  • 2 vCPU, 8 GB RAM, 128 GB Storage(Cloud Storage)
  • Windows365.microsoft.com पर क्लाउड पीसी को आप सीधे एक्सेस और मैनेज कर सकते हो.
  • यह office app, onedrive, outlook को सपोर्ट करता है. 
  • माइक्रोसॉफ्ट की टीम से आप chat and audio call करने में मदद करता है. 
  • इस प्लान में अधिक से अधिक 300 यूजर ही उपयोग कर सकता है.
3 प्रीमियम प्लान 
  • 4 vCPU, 16 GB RAM, 128 GB Storage(Cloud Storage)
  • Windows365.microsoft.com पर क्लाउड पीसी को आप सीधे एक्सेस और मैनेज कर सकते हो.
  • यह office app, onedrive, outlook को सपोर्ट करता है. 
  • माइक्रोसॉफ्ट की टीम से आप chat and audio call करने में मदद करता है. 
  • Microsoft Visual Studio, Power BI and dynamic 365 सपोर्ट करता है.
  • इस प्लान में अधिक से अधिक 300 यूजर ही उपयोग कर सकता है.

एंटरप्राइज बिज़नेस

  • आप विंडोज 365 क्लाउड को सीधे windows365.com पर जाके खरीद सकते है,आप क्लाउड पीसी को पूरी तरह से माइक्रोसॉफ्ट एंडपॉइन्ट मैनेजर में मैनेज करने हेतु सुविधा प्रदान करता है.
  • इस प्लान को लेने हेतु आपको कोई भी माइक्रोसॉफ्ट के लाइसेंस की आवशकता होगी,यदि आप विंडोज 10 या विंडोज 11 का पहले से सब्सक्रिप्शन ले रखा है तभी आप ये प्लान का उपयोग कर सकते है.
  • विंडोज 365 एंटरप्राइज उन ग्राहकों के लिए बना है जिनके बड़ा बिज़नेस है जहा पर 300 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हो,इस प्लान को असीमित यूजर यूज़ कर है.

एंटरप्राइज बिज़नेस के लिए 3 प्लान है 

1 बेसिक प्लान
  • 2 vCPU, 4 GB RAM, 128 GB Storage(Cloud Storage)
  • इस में आपको एडवांस लेवल का प्रोटेक्शन मिलेगा पीसी और मोबाइल डिवाइस पर साथ ही माइक्रोसॉफ्ट एंडपॉइन्ट मैनेजर के साथ आप मैनेज कर सकेंगे.
  • यह office app, onedrive, outlook को सपोर्ट करता है. 
  • माइक्रोसॉफ्ट की टीम से आप chat and audio call करने में मदद करता है. 
  • असीमित यूजर 
2 स्टैंडर्ड प्लान 
  • 2 vCPU, 8 GB RAM, 128 GB Storage(Cloud Storage)
  • इस में आपको एडवांस लेवल का प्रोटेक्शन मिलेगा पीसी और मोबाइल डिवाइस पर साथ ही माइक्रोसॉफ्ट एंडपॉइन्ट मैनेजर के साथ आप मैनेज कर सकेंगे।
  • यह office app, onedrive, outlook को सपोर्ट करता है. 
  • माइक्रोसॉफ्ट की टीम से आप chat and audio call करने में मदद करता है. 
  • असीमित यूजर 
3 प्रीमियम प्लान 
  • 4 vCPU, 16 GB RAM, 128 GB Storage(Cloud Storage)
  • इस में आपको एडवांस लेवल का प्रोटेक्शन मिलेगा पीसी और मोबाइल डिवाइस पर साथ ही माइक्रोसॉफ्ट एंडपॉइन्ट मैनेजर के साथ आप मैनेज कर सकेंगे।
  • यह office app, onedrive, outlook को सपोर्ट करता है. 
  • माइक्रोसॉफ्ट की टीम से आप chat and audio call करने में मदद करता है. 
  • Microsoft Visual Studio, Power BI and dynamic 365 सपोर्ट करता है.
  • असीमित यूजर 
नोट :- इन सभी प्लान्स को खरीदने के लिए आप के पास क्रेडिट कार्ड होना आवश्यक है | 

Leave a Comment