वर्डप्रेस प्लगिन्स क्या है-What is WordPress Plugins

यदि आप टेक्नोलॉजी में रूचि रखते है तो फिर आपने वर्डप्रेस के बारे में सुना ही होगा तो चलिए दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेगे की प्लगिन्स क्या है, इसका उपयोग क्यों किया जाता है, इन सभी सवाल को जानने के लिए बने रहिये

वर्डप्रेस प्लगिन्स क्या है

वर्डप्रेस प्लगिन्स एक प्रकार से छोटे सॉफ्टवेयर होते है, ये एक तरह से वर्डप्रेस की फंक्शनलिटी(Functionality) को बड़ा देता है, जिनकी मद्दद से हम बहुत कम समय में आपने काम पूरा कर सकते है, इसे php प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के द्वारा बनाया जाता है, क्यों की वर्डप्रेस भी php code पर आधारित है और वर्डप्रेस PHP प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ही सपोर्ट करता है.

तो चलिए आसान शब्दों में समझते है,वर्डप्रेस प्लगिन्स क्या है – मान लीजिये मुझे एक कांटेक्ट फॉर्म(Contact Form) बनना है अब या तो में किसी डेवलपर से कोडिंग फॉर्म डिज़ाइन करवाऊ या फिर पहले से बना बना फॉर्म प्लगिन्स को इनस्टॉल करके सीधे फॉर्म सेटअप कर सकते है, जिसके लिए हमे कोई कोडिंग नहीं लिखना होगा बस उस जगह पर उस प्लगइन को सेट करना होगा और बन गया आपका कांटेक्ट फॉर्म।

नोट:- आज वपर्डप्रेस की पॉपुलरिटी इसकी प्लगिन्स के कारण ही है 

वर्डप्रेस प्लगिन्स उपयोग क्यों किया जाता है

इसका उपयोग खास कर किसी फंक्शन को जल्दी से सेटअप करने हेतु किया जाता है यदि हम किसी फंक्शन को बनाने हेतु कोडिंग लिखेंगे तो बहुत समय लग जाता है, वर्डप्रेस प्लगइन की हेल्प से हम कुछ ही समय मे फंक्शन को तैयार कर लेते है और ये हमारे काम को बहुत आसान बना देता है. 

जाने कुछ प्रसिद्ध वर्डप्रेस प्लगिन्स

  1. Contact Form 7 – ये प्लगइन कांटेक्ट फॉर्म डिज़ाइन करने के काम आता है
  2. Yoast SEO – यह प्लगइन आपकी वेबसाइट पेज को सही तरीके से दिखने में हेल्प करता है साथ ही गूगल पर रैंक करने हेतु हेल्प करता है
  3. Akismet Spam Protection – ये आपके पोस्ट पर आये स्पैम कमेंट को हटा कर प्रोटेक्ट करता है   
  4. Site kit By Google – इस प्लगइन से आप इक ही जगह पर गूगल कंसोल और गूगल अनिलटिक्स को मैनेज कर सकते हो 
  5. W3 Total Cache – यह प्लगइन आपकी वेबसाइट पर अनचाहे Java script और css की फाइल को छोटा करके आपकी वेबसाइट की स्पीड को बड़ा ने में हेल्प करता है  

वर्डप्रेस वेबसाइट या ब्लॉग में कितने प्लगिन्स का उपयोग करना चाहिए 

वर्डप्रेस वेबसाइट पर आप जितना चाहे प्लगिन्स का उपयोग कर सकते हो इसके लिए वर्डप्रेस की तरफ से कोई लिमिटेशन नहीं है,यदि आप जितनी ज्यादा प्लगिन्स का उपयोग करेंगे तो आपकी वेबसाइट उतनी ही हैवी हो जाएगी, जिससे आपकी वेबसाइट बहुत धीमी गति से ओपन होगी,इसलिए आप अपने जरुरत के मुताबित ही प्लगिन्स का उपयोग करे.

वर्डप्रेस प्लगिन्स के फायदे

वर्डप्रेस प्लगिन्स का उपयोग करके हम बहुत सुन्दर वेबसाइट बना सकते है वो भी बिना कोडिंग के,इस समय वर्डप्रेस पर 60,000 के करीबन प्लगिन्स मौजूद है,जो हमें बहुत सारी सुविधा देता है.  

वर्डप्रेस प्लगिन्स के नुकसान 

यदि आप वर्डप्रेस प्लगिन्स का ज्यादा उपयोग करते है, तो आपकी वेबसाइट की स्पीड धीमी हो सकते है साथ ही वेबसाइट हैंग भी हो सकती है, बस यही इसके सबसे बड़ा नुकसान है

वर्डप्रेस प्लगिन्स को इनस्टॉल करने से पूर्व ध्यान रखने हेतु कुछ जरुरी बाते 

वर्डप्रेस पर जितनी भी प्लगिन मौजूद है, वह सब थर्ड पार्टी द्वारा मुहैया कराया जाता है, इसीलिए आवश्यक हो जाता है प्लगिन की जांच करना अब जान लेते है कैसे करे प्लगिन को चेक.

  • सबसे पहले आप प्लगिन्स की रेटिंग(Ratings) देखे. 
  • प्लगिन्स की डिटेल(Details) पड़े. 
  • लोगो के रिविएव(Reviews) पढ़े क्या कहा है प्लगिन्स के बारे में .
  • लास्ट अपडेट(Last Update) कब हुआ है. 
  • सबसे महत्वपूर्ण बात जो प्लगिन्स यूज़ कर रहे है क्या वो वर्डप्रेस के लेटेस्ट वर्सन(Latest Version) को सपोर्ट करता है. 

Leave a Comment