क्या आप जानते है, वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनने हेतु किस प्रकार की थीम की आवश्यकता होती है,तो चलिए आज हम इसी टॉपिक पर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे, हम इस आर्टिकल में 5 वर्डप्रेस ब्लॉग थीम के बारे में जानेगे, जिसकी सहयता से आप बड़ी ही आसानी से अपने ब्लॉग के लिए एक सही थीम का चुनाव कर सकेंगे।
Table of Contents
ब्लॉग थीम का चुनाव करना क्यों आवश्यक है
जब भी हम वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाने का विचार करते है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में एक ही बात आती है थीम सेलेक्ट करना,क्योकि हमारा ब्लॉग पूरी तरह से थीम पर बेस होता है यदि हम सही थीम का उपयोग करते है तो हमें ब्लॉग बनाने में आसानी हो जाती है.
ब्लॉग थीम के लिए कुछ जरुरी टिप्स
ब्लॉग बनाने हेतु हमेशा हलकी थीम (Lightweight Theme) का इस्तेमाल करे.
हमें fatest & Lightweight theme की आवश्यकता क्यों पड़ती है
वर्डप्रेस की सबसे जल्द खुलने वाली थीम और हल्की थीम(Lightweight Theme) के बारे में जाने,जब कोई यूजर थीम का चुनाव करता है तो उसे कई सारे पॉइंट को देखते हुए थीम को चुनना होता है.
जैसे fatest & Lightweight theme पहली प्राथमिकता होनी चाहिये किसी भी यूजर के लिए.
fatest & Lightweight theme का उपयोग करते है तो आपकी वेबसाइट फ़ास्ट लोड होगी और आपके यूजर एक्सपीरयंस अच्छा माना जाता है
fatest & Lightweight theme का पहला फायदा है की गूगल सर्च के अनुसार अच्छा माना गया है, इससे आप की वेबसाइट की रैंक आगे बढ़ने की चांस ज्यादा होती है.
दूसरा फायदा ये है की आपकी वेबसाइट जल्दी खुलेगी जिससे आपके यूजर दूसरी वेबसाइट की और नहीं जायेगे तो इससे आपही को लाभ होगा .
अब जान लेते वो 5 वर्डप्रेस थीम जो आपको हेल्प करेंगे अपने ब्लॉग के लिए
Astra
आपकी जानकारी के लिए बता दू की Astra थीम को brainstorm force कंपनी द्वारा बनाया गया है.इस थीम को पूरी तरीके से आप कस्टमाइज कर सकते है, इस थीम को आप बिज़नेस,प्रोटफोलिओ,ब्लॉग और शोपिंग साइट के लिए उपयोग कर सकते हो.
लेआउट सेटिंग
इस थीम में आपको लेआउट सीटिंग का ऑप्शन मिलता है जिसकी हेल्प से आप वेबसाइट के लेआउट मैनेज कर सकते है साथ ही वेबसाइट के कंटेनर,ब्लॉग पोस्ट,साइडबार,हैडर & फूटर भी मैनेज कर सकते हो.
Astra का हिंदी अर्थ है अस्त्र और ग्रीक में इसका अर्थ है स्टार |
अब जान लेते है इसके फीचर के बारे में
- ये पूरी तरह से रेस्पॉन्सिव थीम (mobile-friendly) है
- इस थीम को ऑनलाइन स्टोर के अनुसार बनाया गया है
- इस थीम को अब तक १ मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है
- यह थीम सभी पेज बिल्डर को सपोर्ट करता है
Ocean WP
OceanWP एक बहुत ही पावरफुल थीम में से एक है, इस थीम का यूज़ आप ब्लॉग,बिज़नेस,पोर्टफोलिओ आदि के लिए कर सकते है आप इस थीम थीम का यूज़ कर बहुत ही खुबसूरत प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते है.यह थीम आपको woocommerce की सुविधा भी देता है.
इस थीम को Nicolas नाम के व्यक्ति ने बनाया है |
- ये थीम सभी पेज बिल्डर को सपोर्ट करता है
- इसमें आपको RLT & Translation Ready जैसी सुविधा भी मिलती है
- यह एक multi- purpose थीम है
- इस थीम में आपको कस्टमाइज के बहुत से ऑप्शन मिल जाते है
Neve
Neve एक seo-फ्रेंडली multi-purpose, lightweight थीम है,इस थीम का यूज़ आप ब्लॉग,पोर्टफोलिओ,छोटे बिज़नेस के लिए कर सकते है, इस थीम की खास बात यह है की इसे material design लुक दिया गया है जो एक मॉर्डन लुक देता है,इसे कस्टमाइज करना बहुत ही आसान है साथी है यह woocommerce को भी सपोर्ट करता है.
इस थीम को Themeisle द्वारा डिज़ाइन किया गया है |
- ये सभी पेज बिल्डर को सपोर्ट करता है
- इसमें आपको RLT & Translation Ready जैसी सुविधा भी मिलती है
- यह एक multi- purpose थीम है
- यह fully AMP ऑप्टीमाइज़्ड है
Generatepress
यदि आप ब्लॉगिंग में भविष्य बनाना चाहते है तो अपने ब्लॉग के लिए Generatepress थीम से शुरूआत कर सकते है, क्योकि ये थीम नए ब्लॉगर के लिए बहुत ही यूज़फूल है,यह थीम बहुत ही lightweight थीम है साथ ही इसका यूजर इंटरफ़ेस बहुत सरल है,SEO के लिहाज से इस थीम का यूज़ करना काफी सही साबित हो सकता है.
नोट :- इस ब्लॉग के लिए हमने Generatepress थीम का यूज़ किया है.
इस थीम को Tom Usborne द्वारा डिज़ाइन किया गया है |
- यह थीम 2 पेज बिल्डर को सपोर्ट करता है Beaver Builder और Elementor Builder
- इस थीम की पेज साइज की बात करू तो ये 10 KB से भी कम है
- यह थीम (multilingual) को सपोर्ट करता है
Zakra
Zakra एक multipurpose थीम के साथ lightweight थीम भी है, यह थीम भी आप ब्लॉग,पोर्टफोलिओ,बिज़नेस के लिए यूज़ कर सकते है, इस थीम की खास बात है की हमें पहले से बानी बनाई 65 pre-made templates मिल जाती है,जिसे आप एक क्लिक से इम्पोर्ट करके अपनी वेबसाइट के लिए यूज़ कर सकते है,जिससे आपका समय भी बच जाता है और आपकी वेबसाइट या ब्लॉग जल्दि रेडी हो जाती है.
Zakra का अर्थ है तेज (Fast)
- ये भी multi- purpose थीम है
- इस थीम में आपको pre-made templates मिल जायेगे
- यह थीम एक से ज्यादा लैंग्वेज(multilingual) को सपोर्ट करता है
- Zakra थीम भी पेज बिल्डर को सपोर्ट करता है
- यह थीम भी woocommerce को सपोर्ट करता