हेलो फ्रेंड्स क्या आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट को अपने मन-मुताबित कस्टमाइज करना चाहते है तो चलिए आज हम इस आर्टिकल में 5 ऐसे वर्डप्रेस पेज बिल्डर प्लगिन के बारे में जानेगे जो आपकी हेल्प करेगा अपने अनुसार वेब पेज को डिज़ाइन करने में जिसकी हेल्प से आप बड़ी ही आसानी से वेब पेज बाना सकते है.
जी हां दोस्तों में बात कर रहा हु एक ऐसे वर्डप्रेस पेज बिल्डर प्लगिन के बारे में जिसकी हेल्प से घंटो का काम मिंटो में पूरा कर सकते हो।
Table of Contents
What is WordPress page builder | वर्डप्रेस पेज बिल्डर क्या है
वर्डप्रेस पर जभी हमें वेबसाइट बननी होती है तो हमें थीम के अनुसार वेब पेज को तैयार करना होता है जो थीम हमें पहले से ही बानी बनाई पेज लेआउट तैयार देता है पर जब हमें कोई डिज़ाइन लेआउट चेंज करना हो या अपने अनुसार वेब पेज तैयार करना हो तो ऐसे में हमें ऐसे पेज बिल्डर प्लगिन की जरूरत होती जो हेल्प करे कस्टम डिज़ाइन करने में
पेज बिल्डर ब्लॉक पर काम करता है और ये हमरी वेब पेज के लेआउट को डिज़ाइन करने में हेल्प करता है इसी को हम पेज बिल्डर कहते है और इस प्लगिन के साथ कुछ addon भी मिलते है.
आपको बस निचे दिए गए ५ पेज बिल्डर प्लगइन में से किसीभी एक प्लगिन का इनस्टॉल करे.
Elementor
दुनिया में सबसे ज्यादा यूज़ में आने वाले पेज बिल्डर में एक है एलेमेनेटर पेज बिल्डर,इसकी पॉपुलैरिटी का कारण इसमें मिलने वाले फीचर है, इस प्लगिन को अब तक 5 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव इंस्टालेशन है यह प्लगिन आपको फ्री में और पेड भी है दोनों ऑप्शन है फ्री वर्शन में आपको ज्यादा फीचर तो नहीं मिलेंगे पर काम हो जाएगा
यदि आप एलेमेंटर पेज बिल्डर खरीदते है तो आपको इसमें मिलने वाले ज्यादा फीचर और addon मिल जाते है, आप इसका यूज़ करके अपने वेब डिज़ाइन को बहुत सुन्दर लुक दे सकते है, आजाकल UI/UX वेब डिज़ाइन की काफी डिंमांड बढ़ गयी है तो पेड एलेमेनेटर पेज बिल्डर लेते है तो ये आपका काम काफी हद तक आसान कर देता है
इस प्लगइन को सन 2016 में दो डेवलपर ने बनाया था जिनका नाम yoni luksenberg और ariel klickstein है
इंटरफ़ेस
एलेमेंटर पेज बिल्डर के इंटरफ़ेस की बात करू तो बहुत ही सिंपल और यूजर फ्रेंडली है,जब आप एलेमेंटर पेज बिल्डर इनस्टॉल करेंगे तो आपको उलटे हाथ तरफ दो कॉलम नज़र आयेगे और आप एक एक कर सारे एलिमेंट को यूज़ करके वेबसाइट बनाये
स्टाइलिंग
ये आपकी वेबसाइट के कॉलम या ब्लॉक को स्टाइल करने का काम करेगा,इसमें आपको उलटे हाथ तरफ एक साइडबार मिलेगा उसे तीन टैब मौजूद होंगे देखने में बिलकुल सिंपल होगा और आप जोभी काम करेंगे वेबसाइट बनने हेतु इसका यूज़ करेंगे
विद्गेट्स/टेम्पलेट्स (widgets / template)
एलेमेंटर फ्री वर्शन में आपको 28 विद्गेट्स मिल जाते है और पेड वर्शन में +30 विद्गेट्स मिलते है
टेम्पलेट की बात करू तो आपको 30+ फ्री टेम्पलेट मिलते है और पेड वर्शन में 100+ टेम्पलेट है
Rating
Gutenberg
गुटेनबर्ग एक (block editor) ब्लॉक एडिटर है जो पेज बिल्डर की तरह ही काम करता है ये ब्लॉक सिस्टम पर काम करता है यदि आप सिंपल पेज लेआउट डिज़ाइन करना चाहते है तो आप इस प्लगइन का यूज़ कर सकते है
वर्डप्रेस 5.0 से अब तक गुटेनबर्ग एडिटर डिफ़ॉल्ट रूप में पहले से ही आपको मिलता है
इस वक़्त गुटेनबर्ग को 3 मिलियन से भी ज्यादा बार एक्टिव इनस्टॉल किया गया है
गुटेनबर्ग ब्लॉक एडिटर की शुरुआत सन 2018 में हुई थी
इंटरफ़ेस (Interface)
गुटेनबर्ग पेज बिल्डर का इंटरफ़ेस बहुत ही सिंपल है जो की बैकेंड (backend) में काम करता है यदि आप कुछ भी चेंज करते है अपने एलिमेंट में तो आपको वेबसाइट (pre-view) प्रेविएव में देख सकते है
गुटेनबर्ग में आपको text,image,design,widgets Embeds की अंदर आपको आपके काम की अनुसार एलिमेंट मिल जायेगे
स्टाइलिंग (Styling)
गुटेनबर्ग में आपको जिस भी एलिमेंट को स्टाइल करना है सिंपल उस एलिमेंट पर क्लिक करने पर आपको उसी के ऊपर इक पैनल मिल जायेगा जिसकी हेल्प से आप आसानी से यूज़ कर हो हर एक एलिमेंट का अलग स्टाइल पाने होगा
विद्गेट्स/टेम्पलेट्स (widgets / template)
गुटेनबर्ग आपको 9 विद्गेट्स और ब्लॉक के रूप में टेम्पलेट प्रदान करता है,अपलो इसमें text.gallery,button,header और column types ब्लॉक मिलते है
Site Origin
साइट ओरिजिन वर्डप्रेस का पहला पेज बिल्डर है और यह भी बहुत ही फेमस और लाइट-वेट प्लगइन है,यह प्लगइन भी आपको पेज डिज़ाइन करने के काम आता है और ये वर्डप्रेस विजेट(Widgets) को भी सपोर्ट करता है जो आप इस पेज बिल्डर के दूवारा उस विजेट को यूज़ कर सकते है
इस प्लगइन को अब तक 1+ मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव इंस्टालेशन है,ये पेज बिल्डर भी आपको लाइव एडिटिंग करने में हेल्प करता है और इस प्लगइन के भी आपको बहुत से addon और टेम्पलेट्स मिल जायेगे
यह कंपनी सन 2011 में Greg Priday ने शुरू की है
इंटरफ़ेस (Interface)
साइट-ओरिजिन आपको दो तरह का इंटरफ़ेस प्रदान करता है,पहला तो बैक-एन्ड से काम करे या उलटे हाथ तरफ दिए साइडबार की हेल्प से लाइव एडिट करे
पहले आपको ब्लॉक या कॉलम चुनना होगा फिर आप उस पर किसी भी एलिमेंट को सेट कर सकते है
स्टाइलिंग (Styling)
साइट ओरिजिन में आप जब भी जिस एलिमेंट को सेल्क्ट करेंगे तो उस एलिमेंट का पॉपअप खुल जायेगा आपके सामने जहा आपको उलटे हाथ की और विद्गेट्स स्टाइल टेब नज़र आएगा जिसमे आपको मिलते है ऐट्रिब्यूट्स,लेआउट,डिज़ाइन जिसका यूज़ करके आप स्टाइलिंग कर सकते है
विद्गेट्स/टेम्पलेट्स (widgets / template)
आपको कुल 9 विद्गेट्स मिलते है साइट-ओरिजिन के साथ और 26 प्रे-बिल्ट टेम्पलेट के साथ आपको मिलगा
Beaver
बीवर पेज बिल्डर एक सहज ज्ञान युक्त पेज बिल्डर है यह भी ड्रैग-ड्राप पेज बिल्डर है इस पेज बिल्डर प्लगइन को 2 मिलियन से ज्यादा एक्टिव इंस्टालेशन किये जा चुके है.
आप बीवर का यूज़ करके एक बहुत ही बहतरीन ब्लॉग,ईकॉमर्स,मेम्बरशिप, लैंडिंग पेज डिज़ाइन कर सकते हो
इंटरफ़ेस (Interface)
इसके पहले इंटरफ़ेस में आपको सीधे हाथ तरफ 3 टैब देखने को मिल जायेगे Module,Row,Templates
स्टाइलिंग (Styling)
बीवर में आपको उलटे हाथ तरफ 3 ऑप्शन मिलते है जनरल,स्टाइल,एडवांस की सहयता से आप किसी भी एलिमेंट को स्टाइलिंग कर सकते है
विद्गेट्स/टेम्पलेट्स (widgets / template)
बीवर आपको ९ विद्गेट्स देता है साथ ही ४ टेम्पलेट्स
Brizy
यह पेज बिल्डर सन 2018 में लॉन्च हुआ है ये भी ड्रैग-ड्राप पेज बिल्डर है इस प्लगइन का यूज़ आप लाइव एडिटिंग करने हेतु कर सकते हो.इस पेज बिल्डर की सबसे अच्छी बात यह है की इसका यूजर इंटरफ़ेस बाकि पेज बिल्डर से अलग है
ब्रीज़ी पेज बिल्डर को अब तक 90.000 से भी ज्यादा ने एक्टिव इनस्टॉल हो गए है,इसकी सफलता को देखते हुए ब्रीज़ी लगातार अपने यूजर को अपनी और आकर्षित करने हेतु नए अपडेट लता रहता है.
इंटरफ़ेस (Interface)
ब्रीज़ी पेज बिल्डर भी एक लाइव पेज एडिटर है जो आपको उलटे हाथ की और आपको एक पैनल देखने को मिल जायेगा जिसमे आपको 20 विजेट एलिमेंट है
स्टाइलिंग (Styling)
ब्रीज़ी में स्टाइलिंग करने के लिए आपको जिस भी एलिमेंट को स्टाइल करना है उसके ऊपर क्लिक करने पर आपको एक पैनल पर कुछ आइकॉन मिल जायेगे जिसकी हेल्प से आप स्टाइलिंग कर सकते है
विद्गेट्स/टेम्पलेट्स (widgets / template)
फ्री 335 ब्लॉक 23 टेम्पलेट
पेड 168 ब्लॉक 125 टेम्पलेट