Table of Contents
ब्लॉग क्या है?
आइए जानते आज का टॉपिक ब्लॉग क्या है? एक ऐसी वेबसाइट जहां पर कही तरह के रोज़ ऑनलाइन आर्टिकल(online article) लिखे जाते हैं जिसे ऑनलाइन आर्टिकल डायरी भी कहा जाता है, और इसे लिखने वाला ब्लॉगर(blogger) कहलाता है, जो अपनी सोच विचार से कही तरह के टॉपिक्स पर आर्टिकल लिखता है, जिसे पढ़कर यूजर को जानकारी प्राप्त होती है.
जब कोई यूजर को किसी टॉपिक पर कुछ जानना चाहता है तो वो सर्च इंजिन(search engine) में टाइप करता है जैसे ब्लॉग क्या है? तो सर्च इंजिन बहुत सारे डाटा(Website) को शो कर देता है.
लोगो को लगता है की उसे जो जानना है वो गूगल या दूसरे सर्च इंजिन के पास मिलेगा पर सचाई यह है की जो जबाब मिलता है वो इक ब्लॉग के माध्यम से मिलता है जो एक ब्लॉगर के द्वारा लिखा गया होता है.
आज के समय में ब्लॉग लिखना बहुत आम बात हो गई है यदी किसी को अपना नाम या व्यवसाय को बढ़ाना है तो उसे ब्लॉग सहारा लेना बहुत जरूरी है, ब्लॉग ही एक ऐसा माध्यम है जिसका उपयोग करके आप गूगल के पहले पेज पर रैंक कर सकते है.
ब्लॉग का इतिहास क्या है
सन 1997 17 दिसम्बर को जोर्न बर्गेर(Jorn Barger) द्वारा weblog नाम रखा गया था जिसे बाद में पीटर(Peter Merholz) नाम के व्यक्ति ने सन 1999 में इसे ब्लॉग(Blog) का नाम से पूरी दुनिया को मुहैया कराया और यही से पहला ब्लॉगर(Blogger.com) की शुरुआत हुई थी जिस पर लोग आसानी से पोस्ट (आर्टिकल) लिख सके, जिसे आगे चल कर सन 2003 में गूगल ने इसे खरीद लिया और इसी साल वर्डप्रेस की भी शुरुआत हुई थी.
ब्लॉगर कौन है? who are blogger
क्या आप जानते हैं ब्लॉगर कौन है? तो चलिए मैं आज आपको बताऊंगा कि ब्लॉगर कौन है, ब्लॉगर एक व्यक्ति (Person) है, जो अपने विचारों को अपनी सोच को शब्दों में एक ब्लॉग के रूप मे लिखता है, उदाहरण के तौर पर आप इस आर्टिकल (Article) मे पढ़ रहे हैं ब्लॉग क्या है? यह मेरे द्वारा लिखा गया आर्टिकल है तो इसका सीधा अर्थ है कि मैं एक ब्लॉगर हूं.
ब्लॉगर के प्रकार
पर्सनल ब्लॉगर
दोस्तों पर्सनल ब्लॉगर वह होता है जो अपनी जीवन के दिनचर्या अपना नॉलेज लोगो से शेयर करते हैं, ये अपने रोजाना के कार्य एवं अपने जीवन में हुए कुछ घटनाओ का विस्तार से अपनी बातो को शेयर करते है.
प्रोफेशनल ब्लॉगर
प्रोफ़ेशनल ब्लॉगर वह है जो अपने व्यवसाय को विस्तार करने हेतु ब्लॉग लिखते है वे अपने व्यवसाय के सर्विसे के बारे में विस्तार से बात आप तक पहुंचाते है जिससे आप उनकी सर्विस का लाभ ले सके. इस कार्य को करते हुए ये अपने व्यवसाय को सफल बनाते है.
ब्लॉगिंग कौन कर सकता है
व्लॉगिंग हर वर्ग का व्यक्ति कर सकता है, इसके लिए कोई योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है और इसे करने के लिए कोई समय की पाबंदी नहीं होती,
example : College Student, Job worker, Housewife, Professional Person etc.
ब्लॉगिंग कैसे करें how to start blogging
ब्लॉगिंग शुरुआत करने के लिए सर्वप्रथम आपको 1 निश (NIche) चुनना होगा जिसमें आपकी रूचि ज्यादा हो मान लीजिये आप को एजुकेशन की जानकारी है तो आप एजुकेशन को अपना निश चुन सकते है और आप इस पर आर्टिकल लिख सकते है
ब्लॉगिंग करने के लिए सर्वप्रथम दो बाते ध्यान में रखना होगा
१ आपको एक डोमेन ख़रीदना होगा जो आपकी ब्लॉग का नाम होगा.
२ अपको होस्टिंग लेना होगा जहा पर आप अपना ब्लॉग होस्ट करेंगे.
नोट :- याद रहे आप ब्लॉग्गिंग कर रहे है सस्ती होस्टिंग ना ले जिससे आपका ब्लॉग रैंक ही ना कर पाए.
- सबसे पहले आप डोमेन बुक करना होगा.
- इसके बाद अपको होस्टिंग लेनी(खरीदना होगा) है, फिर आपको डोमेन से लिंक करना होगा.
- फिर आपको वर्डप्रेस इनस्टॉल करना है.
- इसके बाद आपको ऐसी थीम का चुनाव करना होगा जो जल्दी से खुले.
- इसके बाद आप वर्डप्रेस में कुछ सेटिंग करना होगी.
ये सब करने के बाद आप अपना आर्टिकल (पोस्ट) लिख कर लोगो तक अपनी सोच और विचार को साझा करा सकते है जिसे पढ़ कर कुछ सीखा जा सके.
यदि आपके पास शुरुआत में पैसे की कमी हो और आप ब्लॉगिंग में भविष्य बनाना चाहते है, तो आप blogger.com से अपना ब्लॉग शुरुआत कर सकते है.
Blogger.com और WordPress.org में क्या चुने ब्लॉग बनाने के लिए
Blogger.com गूगल की ही सर्विस है जहा पर आप मुफ्त में ब्लॉग बना सकते है
यहाँ पर गूगल की कुछ लिमिटेशन है
इस पर आप ब्लॉग को कस्टमाइज नहीं कर सकते है
यहाँ पर आपको अलग से होस्टिंग लेने की आवश्यकता नहीं है
WordPress.org की बात करू तो ये आपके पुरे नियंत्रण में होता है
इसके लिए आपको होस्टिंग खरीदना होगा.
यहाँ पर आप बड़ी आसानी से अपने ब्लॉग को कस्टमाइज कर सकते है.
इस पर पोस्ट लिखना बेहद आसान है.
इन प्लेटफार्म पर भी आप ब्लॉग बना सकते हैं
- WordPress.com
- Blogger.com
- Tumblr.com
- Weebly.com
- Medium.com
क्या ब्लॉग के द्वारा पैसा कमाया जा सकता है
जी हां दोस्तों ब्लॉग द्वारा कमाया जाता है, ब्लॉग भी एक तरह से व्यवसाय ही है जिसकी हेल्प से आप बहुत सारा पैसा बना सकते है यह आपके ब्लॉग के निश(niche) पर और ब्लॉग के ट्रैफिक(traffic) पर निर्भर करता है.
अब जान लेते है किस के माध्यम से ब्लॉग में पैसा कमाया जाता है
१ गूगल एड्स(Google AdSense) – आपको आपकी ब्लॉग वेबसाइट पर गूगल एड्स लगाना होगा। आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आता है तो आपको अच्छा रेवेन्यू भी मिलेगा इसके लिए आपको अच्छा आर्टिकल लिखना होगा।
२ एफिलिएट प्रोग्राम(Affiliate Program) -यदि आप अपने ब्लॉग वेबसाइट पर एफिलिएट लिंक लगाते है, तो जब कोई भी विज़िटर आपके द्वारा लगाया हुआ लिंक से कुछ भी खरीदता है तो उसका कुछ कमीशन आप को मिलता है.
३ अपने खुद का प्रोडक्ट बेच सकते हो आपको अपने प्रोडक्ट कि पूरी जानकारी देना होगी जिसे पढ़कर विज़िटर को खरीदने में आसानी हो.
ब्लॉगर के लिए कुछ जरूरी टिप्स. Some tips for beginner blogger in 2021
कभी भी किसी का कंटेंट कॉपी(copy paste) मत कीजिए।
हमेशा यूनीक कंटेंट (unique content) लिखिए।
काम से काम 800-1000 से ज्यादा शब्द(Words) में ब्लॉग को लिखे।
ब्लॉग में इमेज(Image) का उपयोग करे ये आपके पेज को रैंक करने में हेल्प करता है।
मुफ्त इमेज का उपयोग करे।
अपने (Domain name) ब्लॉग को Google Console में जरूर Add करे।
ब्लॉग का seo करे जिसे आपका ब्लॉग गूगल के पेज पर रैंक करे।