वर्डप्रेस डेवलपर कैसे बने,क्या फायदा है वर्डप्रेस डेवलपर बनने का और वर्डप्रेस डेवेलपर ही क्यों बने तो चलिए इन सभी के जवाब हम इस आर्टिकल में जानेगे
जैसे की आप जानते हो की आज का समय डिजिटल होता जा रहा है आज सभी बिज़नेस ऑफलाइन से ऑनलाइन होते जा रहे है,आज हर कोई अपना बिज़नेस ऑनलाइन करवाना चाहता है ऐसे में हर बिज़नेस के मालिक को वेबसाइट डेवलपर की आवश्यकता होती है जो उसके बिज़नेस की वेबसाइट ऑनलाइन कर सके और समय समय पर बिज़नेस के अपडेट्स करता रहे.
Table of Contents
वर्डप्रेस डेवलपर कैसे बने
वर्डप्रेस डेवलपर बनने से पहले आपको ये समझना होगा की वर्डप्रेस क्या है और क्या काम करता है ये जानने के लिए आप वर्डप्रेस क्या है ये आर्टिकल पढ़ सकते है.
सबसे पहले तो आपको वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनना सीखना होगा,तो आप लोकल इंस्टीटुडे या ऑनलाइन क्लास या फिर यूट्यूब के कई वीडियोस है जिसको देखके आप सिख सकते है.
वर्डप्रेस सिखने हेतु कुछ जरुरी बाते
- वर्डप्रेस को इनस्टॉल करना
- वर्डपेस की सेटिंग करना
- थीम्स को इनस्टॉल करना
- प्लगइन का इनस्टॉल और यूज़ करना
आपको कुछ बेसिक कोडिंग भी सीखना होगी
- HTML
- CSS
आपको ग्राफ़िक डिज़ाइन की भी समझ होना चाइये
- जभी आप वेबसाइट बना रहे होंगे तो कहा कोनसी इमेज यूज़ करना है किस फॉर्मेट में यूज़ करना है (PNG,JPEG,SVG)
- आपको इमेज पिक्सेल को भी ध्यान में रख के यूज़ करना होता है
क्या फायदा है वर्डप्रेस डेवलपर बनने के
जैसा की आप जानते होंगे आजकल वर्डप्रेस डेवलपर डिमांड बढ़ गयी है क्योकि जितनी भी वेबसाइट डेवलपमेंट कंपनी उनमे से ज्यादातर कम्पनियाँ वर्डप्रेस का इस्तेमाल करती है.
यदि आप वर्डप्रेस डेवेलपर बनते है तो काफी चांस है आपको जॉब मिलने के
दूसरा फायदा यह की आप यदि किसी कारण कम्पनी में जॉब नहीं करना चाहते है तो आप घर बैठे फ्रीलांसिंग भी कर सकते है जिसे आप अच्छा खासा पैसा बना सकते है
आप खुद का स्टार्टअप कर सकते है वेबसाइट डिज़ाइन एंड डेवेलोपमेंट सर्विस दे सकते है,अपने लोकल क्लाइंट की वेबसाइट बना कर अच्छा पैसा कमा सकते है
वर्डप्रेस ही क्यों चुने
आज दुनिया में जितनी भी वेबसाइट है उनमे अधिकांश छोटी-बड़ी वेबसाइट वर्डप्रेस पर बानी हुई है,पूरी दुनिंया में ५०% हिंसा अकेले वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाई गयी है.
अब समझ लेते है वर्डप्रेस ही क्यों चुने,इसके मुख्य ३ कारण है
- इसका सबसे बड़ा कारण है इसकी लोकप्रियता है.
- वर्डप्रेस पर बनाई हुई वेबसाइट को अपडेट करना आसान होता है
- वर्डप्रेस में मिलने वाली सुविधाएं और इस पर वेबसाइट बनाना आसान होता है
क्या अंतर है वर्डप्रेस डिज़ाइनर और वर्डप्रेस डेवलपमेंट
दो प्रकार के वर्डप्रेस डेवलपर होते है एक फ्रंट-एन्ड डेवलपर और दूसरा बैक-एन्ड डेवलपर होता है.
वर्डप्रेस डिज़ाइनर
वर्डप्रेस डिज़ाइनर एक प्रकार से फ्रंट-एन्ड डेवलपर ही कहलाता है.वर्डप्रेस डिज़ाइनर का सबसे बड़ा टास्क होता है की वेबसाइट को यूजर-इंटरफ़ेस डिज़ाइन देना, जिससे यूजर पर अच्छा इम्प्रैशन पड़ सके,जब भी कोई डिज़ाइनर वेबसाइट बनता है तो डिज़ाइनर को कुछ बातो का ध्यान रखना होता है जैसे
वर्डप्रेस डिज़ाइनर का काम वेबसाइट को डिज़ाइन कैसे करना है, वेबसाइट का लेआउट कैसे होगा, उसमे यूज़ होने वाला कलर क्या होगा, फोंट्स कोनसा यूज़ करना है,इमेज कहा कैसे यूज़ करना है साथ ही फॉर्म को डिज़ाइन करना यही सारा काम एक वर्डप्रेस डिज़ाइनर का होता है.
वर्डप्रेस डेवलपमेंट
अब जान लेते वर्डप्रेस डेवलपमेंट के बारे. वर्डप्रेस डेवलपमेंट का काम करने वाले एक प्रकार से बैक-एन्ड डेवलपर होते है इसका काम वर्डप्रेस में यूज़ होने वाली थीम को बनाना और प्लगिन्स को बनाना और वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाते हुए कई बार कस्टम कोडिंग करना होती है जो एक बैक-एन्ड डेवलपर ही करता है.
वर्डप्रेस का फ्यूचर क्या है
जिस तरह से वर्डप्रेस पूरी दुनिया भर के डेवलपर की पसंद बन चूका है इसको देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है की वर्डप्रेस का फ्यूचर बहुत ही उज्जवल होगा।
इसके लिए वर्डप्रेस की टीम लगातार अपने डेवलपर के लिए कई सुविधाओ पर काम कर रहा है,बहुत से अपडेट किये गए है जिससे यूजर को आसानी हो सके वर्डप्रेस पर काम करने हेतु।
एक समय था की वर्डप्रेस का यूज़ सिर्फ ब्लॉग बनाने के लिए किया जाता था,वक्त के साथ आज हर तरह की वेबसाइट, ब्लॉग,इ-कॉमर्स की वेबसाइट बना सकते है
नोट :- हो सकता है वर्डप्रेस आने वाले समय में अर्टिफिकल इंटेललेजेन्सी पर भी काम कर सकता है
वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने में कितना समय लगता है
वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनवाने में कितना समय लगता है, ये सब प्रोजेक्ट पर निर्भर है की प्रोजेक्ट कितना बड़ा है या किस तरह का प्रोजेक्ट है.
निचे दिए बताई गयी बातो से आप समझ सकते है की किस तरह के प्रोजेक्ट में कितना समय लगता है
यदि एक बेसिक वेबसाइट है १ दिन से लेकर ३ दिन लग सकते है
इससे बड़ी वेबसाइट होगी तो ७ से १० दिन का समय लग सकता है
यदि इ-कॉमर्स वेबसाइट होगी तो १५ से २५ दिन लगते है
क्या वर्डप्रेस पर सभी तरह की वेबसाइट बनाई जा सकती है
जी हाँ वर्डप्रेस पर सभी प्रकार की वेबसाइट बनाई जा सकती है
क्या वर्डप्रेस डेवलपर बनने के लिए कोडिंग आना चहिये
जी हां यदि आप एक प्रोफेशनल वर्डप्रेस डेवलपर बनना कहते हो तो कोडिंग आना जरुरी है जिसकी हेल्प से आप कस्टम डिज़ाइन कर सकते है और ऐसे डेवेलपर की काफी डिमांड होती है कंपनी में.