What is Localhost Server in Hindi Localhost Server Kya Hai 

Localhost Server Kya Hai 

आज हम इस आर्टिकल में लोकल-होस्ट सर्वर क्या है और लोकल होस्ट की क्यों जरुरत होती है इसे कैसे यूज़ करते है साथ ही लोकल होस्ट सर्वर के क्या फायदे है तो इस सभी सवालो के बारे में इस आर्टिकल में जानेगे।

फ्रेंड्स सबसे पहले तो हम ये समझते है की लोकल होस्ट है क्या,ये एक प्रकार से आपके कंप्यूटर पर चलने वाला सर्वर है जिसे हम लोकल होस्ट सर्वर के नाम से जानते है 

जिसकी मदद से आप अपने ही कंप्यूटर पर बिना किसी इंटरनेट के ब्राउज़र पर वेबसाइट को चला सकते हो 

नोट :- वेबसाइट डेवलपर प्रैक्टिस के लिए लोकल होस्ट सर्वर का उपयोग करते है 

यदि आप अपनी वेबसाइट को पूरी दुनिया को दिखाना चाहते हो तो आपको एक होस्टिंग(सर्वर) की आवश्यकता होगी जहा आप अपनी वेबसाइट को होस्ट करेंगे ताकि आपकी वेबसाइट को पूरी दुनिया देख सके इसके के लिए इंटरनेट का होना जरुरी है तभी वेबसाइट को एक्सेस कर सकते है यदि हमे अपनी वेबसाइट को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर देखना हो वो भी बिना इंटरनेट के तो उसके लिए हमें पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को एक लोकल सर्वर में बदलना होगा इसके लिए हम इंटरनेट पर बहुत से सॉफ्टवेयर मौजूद है जिसकी हेल्प से हम अपने सिस्टम पर वेबसाइट को रन कर सकते है 

अब ये होगा कैसे इसके लिए इंटरनेट पर बहुत से फ्री और पेड ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर मिल जायेगे जिसकी हेल्प से हम अपने सिस्टम में वेबसाइट को रन कर सकते है 

लोकलहोस्ट सर्वर के क्या फायदे है 

१ आपको इंटरनेट की कोई आवश्यकता नहीं होती है 

२ ये पूरी तरह से फ्री है 

३ इसे सेटअप करना और यूज़ करना आसान है 

5 लोकलहोस्ट सर्वर PHP सर्वर सॉफ्टवेयर के बारे में जाने 

१ XAMPP 

XAMPP दुनिया में सबसे ज्यादा यूज़ किया जाने वाला एक फ्री ओपन सोर्स क्रॉस-प्लेटफार्म वेब सोलुशन सॉफ्टवेयर है यह सॉफ्टवेयर आपको अपने लोकल सिस्टम पर वेब सर्वर रन करने में हेल्प करता है यदि आप windows, Mac, Linux यह सॉफ्टवेयर आपको तीनो प्लेटफार्म पर इस्टॉल हो जायेगा इसे आप 64bits ऑपरेटिंग सिस्टम में ही इस्टॉल कर सकते है ये 32bits में नहीं मिलेगा 

इस सॉफ्टवेयर को kai ‘Oswald’ seidler के द्वारा डेवेलोप किया गया है  

XAMPP full form is Cross-platform, Apache, MarianDB ,PHP and Perl 

२ WAMP SERVER 

WAMP SERVER दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा यूज़ किया जाने वाला फ्री ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है ये सॉफ्टवेयर भी आपको वेब डेवलपमेंट करने में हेल्प करता है और इसकी मदद से आप CMS जिसे सॉफ्टवेयर पर काम कर सकते है 

ये सॉफ्टवेयर आपको विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ही है इस सॉफ्टवेयर को आप mac या Linux पर यूज़ नहीं कर सकते है 

यह सॉफ्टवेयर आपको 32 bits और 64 bits दोनों में मिल जायेगा 

फुलफॉर्म Windows, Apache, MariaDB and PHP

३ AMPPS 

AMPPS सॉफ्टवेयर आपको फ्री और पेड दोनों में मिल जायेगा इस सॉफ्टवेयर की खास बात यह है की आपको softaculous जैसा एक पैनल मिलता है जहा पर सिर्फ 1 क्लिक पर सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल कर सकते हो 

यह सॉफ्टवेयर आपको windows, Mac, Linux तीनो ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए मौजूद है

याद रहे ये सॉफ्टवेयर में आप CMS का यूज़ करना चाहते है तो आपको इनका पेड प्लान लेना होगा  

४ Desktopserver 

Desktopserver का यूज़ आप वर्डप्रेस वेबसाइट प्रैक्टिस के लिए कर सकते है यह सॉफ्टवेयर आपको  windows, Mac दोनों में चल जायेगा इस सॉफ्टवेयर की मदद से आप कुछ इजी स्टेप से वर्डप्रेस को इनस्टॉल कर सकते है ये सॉफ्टवेयर पेड और फ्री दोनों में मिल जायेगा 

इस सॉफ्टवेयर का यूज़ केवल 3 वेबसाइट ही मैनेज कर सकते है डेटाबेस के लिए आपको पेड प्लान लेना होगा 

५ Easyphp

यदि आप php प्रोगरामिंग की प्रैक्टिस करते है तो आप इसका यूज़ कर सकते है यह भी फ्री ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर  है ये सॉफ्टवेयर सिर्फ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए है  easyphp को devserver or webserver को मिलाके बनाया गया है devserver को php developer के लिए बनाया गया है ताकि वोअपने code को pc में रन कर सके और webserver एक प्रकार से लोकल पेर्सनल वेब सर्वर है जिसे हम लोकल वेब होस्टिंग भी कहते है इस वेबहोस्टिंग की की मदद से आप अपने वेबसाइट या वेबसाइट डेमो को इंटरनेट के माद्यम से शेयर भी कर सकते है 

Code & Host    

Code with devserver  & Host with webserver 

Leave a Comment