फ्रेंड्स क्या आपको पता है SEO डिजिटल मार्केटिंग का ही एक भाग है जिसे आज हम इस आर्टिकल में विस्तार से सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के बारे में जानने वाले है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन क्या है, SEO Techniques क्या है,SEO कितने प्रकार के होते है, SEO करना क्यों जरुरी है
हमेशा से हर ब्लॉगर या वेबसाइट ओनर को चिंता रहती है की उसका ब्लॉग या वेबसाइट पहले पेज पर रैंक कर रहा है या नहीं और इसके लिए ब्लोगेर और वेबसाइट ओनर हमेशा अपने पेज का SEO करते रहते है
Table of Contents
सर्च इंजन क्या है
SEO के बारे में समझने से पहले हम सर्च इंजन के बारे जान लेते है की सर्च इंजन क्या है सर्च इंजन एक प्रकार का टूल होता है जो आपकी हेल्प करता है किसी भी जानकारी को जानने के लिए
जब आप किसी भी सर्च इंजन में कीवर्ड टाइप करते है SEO क्या है अब ये सर्च इंजन आपको इस कीवर्ड से रिलेटेड जो बेस्ट रिजल्ट होगा वो आपके सामने प्रस्तुत कर देगा जिसे पढ़ कर आपको सही जानकारी मिल सके
दुनिया के सबसे पॉपुलर सर्च इंजन
Yahoo
Bing
What is SEO | सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन क्या है
सबसे पहले तो हम समझ लेते है SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) क्या है SEO एक प्रकार से वेबसाइट और वेब पेज को सर्च इंजन में लेन हेतु वेबसाइट की content quality और content length को सुधार करने की प्रक्रिया होती है जिसकी हेल्प से ब्लॉगर अपने ब्लॉग और वेबसाइट को सर्च इंजन में पहले पेज पर रैंक करा सकते है
SEO का फुल फॉर्म क्या है
SEO का फुलफॉर्म सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (search engine optimization) है
SEO का इतिहास
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की शुरुआत 1990 में हुई थी तब वेबसाइट के URL को वेबमास्टर में सबमिट करना होता था जिससे वेबसाइट सर्च इंजन में आ सके
फिर 1997 से अब तक सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के कई नए अल्गोरिथम बने इसके बाद से हर समय सर्च इंजन के कुछ ना कुछ अल्गोरिथम चेंज आते रहते है
SEO Techniques क्या है
वाइट हैट White Hat SEO
जब भी आप किसी भी सर्च इंजन के अल्गोरिथम मुताबित कार्य करते हो तो हम उस प्रक्रिया को वाइट हैट seo
कहते है जो सही मायने में सभी को करना चाहिए इसको करने से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को आर्गेनिक तरीके से रैंक करा सकते है
वाइट हैट SEO करने से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को रैंक करने में ३ या ६ महीने का वक़्त लग सकते है
Hindiwelearn आपको सलाह देना चाहेगा की आप हमेशा वाइट हैट SEO यूज़ करे
ब्लैक हैट Black Hat SEO
जब आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को रैंक कराने हेतु किसी सर्च इंजन के अनुसार कार्य नहीं करते हो कुछ इनवैलिड एक्टिविटी करते हो तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग ब्लैक लिस्ट में शामिल हो जाती है फिर आप कुछ नहीं कर सकते
ब्लैक हैट SEO करने से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग जल्द रैंक कर लेता है पर ज्यादा समय नहीं टिकता है
Hindiwelearn आपको सलाह देना चाहेगा की आप ब्लैक हैट SEO यूज़ न करे
ग्रे हैट Grey Hat SEO
वाइट हैट और ब्लैक हैट इन दोनों का मिक्सचर है ग्रे हैट seo इसको यूज़ करते समय थोड़ा सावधानी रखनी होती है आप इसमें वाइट हैट seo ही करते है पर कुछ परसेंट ब्लैक हैट seo का भी यूज़ करते है यदि ब्लैक हैट seo का ratio थोड़ा भी बढ़ गया तो आप जिस वेबसाइट या ब्लॉग के लिए seo कर रहे है वो ब्लैक लिस्ट में शामिल हो सकती है
Hindiwelearn आपको सलाह देना चाहेगा की आप ग्रे हैट SEO यूज़ करे सकते है ये आपको समझना होगा पर याद रहे ये रिस्की भी हो सकता है
किस प्रकार से वेब पेज को सर्च इंजन में ट्रैफिक लाया जा सकता है
१ SEM (search engine marketing)
सर्च इंजन मार्केटिंग वो प्रक्रिया जिसमे आप पैसे देकर अपने ब्लॉग को रैंक कराते हो आप जिसभी सर्च इंजन पर रैंक करना चाहते हो आपको उसी सर्च इंजन को पैसे देने होंगे
मान लीजिये आप गूगल सर्च इंजन में अपना ब्लॉग रैंक करना चाहते है तो आपको गूगल को पैसे देने होंगे तो गूगल एड्स के दुवारा आपका ब्लॉग रैंक करेगा
२ SEO (search engine optimization)
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन वो प्रक्रिया है जिसमे हम अपने ब्लॉग आर्टिकल को आर्गेनिक तरीके से सर्च इंजन में रैंक कराते है जिसके लिए हमें उस पेज को अच्छे तरीके से ऑप्टिमाइज़ करना होता है जैसे अपने आर्टिकल के कंटेंट को सही फॉर्मेट में लिखना इंटरनल और आउटर लिंकिंग करना इमेज का यूज़ करना सही कीवर्ड का यूज़ करना
SEO कितने प्रकार के होते है
मुख्य तोर पर seo तीन प्रकार से काम करना होता है
On page SEO
- ऑन पेज seo में आप अपने वेब पेज के कंटेंट और HTML सोर्स कोड के साथ कुछ चेंज करना होता है जैसे
- Page TItle को अचे से लिखना उसमे कीवर्ड का यूज़ करना
- Meta Description को
- Permalink
- H1,H2.H3 का यूज़ करना ये भी अहम् भूमिका निभते है seo में
- Keyword in Content कंटेंट लिखते समय साथ में कीवर्ड का भी यूज़ करे
- Image Alt हमेशा इमेज के alt tag का भी यूज़ करे
- Internal LInking एक पेज को दूसरे पेज से इंटरनल लिंकिंग करे
Off Page SEO
- Backlink
- Guest Post
- Discussion site
- Form Submission
Technical SEO
टेक्निकल seo में हम वेबसाइट के लवेल पर कार्य करते है कहने का सीधा अर्थ है हमें यहाँ पर किसी पेज पर काम नहीं करना है यहाँ पर पूरी वेबसाइट पर काम करना होता है जैसे
- HTTPS
- Robots.txt
- XML Sitemap
Local SEO
ज्यादातर लोग गूगल सर्च इंजन में लोकल प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में सर्च करते है ऐसे में आपकी हेल्प लोकल seo करता है इसलिए आपको अपने लोकल डायरेक्टरी और google mybusiness में बिज़नेस प्रोफाइल सबमिट करना होता है
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) करना क्यों जरुरी है
यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग करते है या ब्लॉग लिखते है तो क्या आप नहीं चाहोगे की आप पेज सर्च इंजन के पहले पेज पर आये जिससे आपके वेबसाइट या ब्लॉग का ट्राफीक बढे और आपकी इनकम ज्यादा से ज्यादा हो सके इसके लिए आपको SEO करना बहुत जरुरी है
१ SEO करने से आपके पेज का यूजर इंटरफ़ेस अच्छा दीखता है
२ SEO करने से गूगल को आपके पेज के बारे में समझने में आसानी होती है
३ SEO करने से आप अपने पेज को आर्गेनिक तरीके से रैंक करा सकते हो
वर्डप्रेस पर SEO कैसे कर सकते है
यदि आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग या वेबसाइट बनाते है तो वर्डप्रेस पर seo करना बहुत आसान होता है जिसके लिए आपको वर्डप्रेस पर मौजूद seo plugin का इनस्टॉल करना होता है और उसके अनुसार आप सेटिंग कर सकते है
SEO करने हेतु 2 बेस्ट प्लगइन
- Yoast SEO Plugin
- Rank Math SEO Plugin