वेब होस्टिंग क्या है पूरी जानकारी हिंदी में – What is Web Hosting in Hindi?

हेलो फ्रेंड्स आज हम इस आर्टिकल में जानेगे, वेब होस्टिंग क्या है? इसकी क्या आवश्यकता है,इसका क्या उपयोग है साथ ही इसका उपयोग कोन कौन कर सकता है. 

Web Hosting Kya Hai in Hindi

वेब होस्टिंग क्या है?

तो चलिए जान लेते वेब होस्टिंग क्या है तो दोस्तों वेब होस्टिंग एक प्रकार से सर्वर दुवारा प्रदान की जाने वाली स्पेस(स्टोरेज) है, जहा पर हम अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को होस्ट करते है.

वेब होस्टिंग एक तरह से सर्वर पर वेबसाइट या ब्लॉग के कॉन्टेंट, इमेज,वीडियो को रखने हेतु जगह प्रदान की जाने वाली सर्विस है जो 24×7 बिना रुकावट के चालू रहती है,वेबसाइट को होस्ट करने हेतु हमें इक पावरफूल सर्वर की आवश्यकता होती है, तभी हमारी वेबसाइट या ब्लॉग बिना किसी बाधा के चल सके.

वेब होस्टिंग का उपयोग खास कर ब्लॉग, वेबसाइट और ऑनलाइन पोर्टल के लिए किया जाता है.

वेब होस्टिंग  का उपयोग वो हर यूजर कर सकता  है जो अपनी सर्विस इंटरनेट के माध्यम से सभी तक पहुंचना चाहता है ताकि उस सर्विस का लाभ ज्यादा से ज्यादा यूजर ले सके.

वेब होस्टिंग कितने प्रकार की होती है 

वेब होस्टिंग मूल रूप से 5 प्रकार की होती है, साथ ही हम यह भी जानेगे की किस होस्टिंग का उपयोग कौन कर सकता है और कुछ जरुरी बाते जानेगे जो आपको हेल्प करेगी होस्टिंग लेने हेतु.

Share Hosting 

शेयर्ड वेब होस्टिंग एक प्रकार की वेब होस्टिंग सर्विस है जहा पर कई वेबसाइट एक ही सर्वर पर मौजूद रहती है,इसी प्रकार सर्वर द्वारा प्रदान की गयी स्पेस को वेबसाइट के लिए शेयर किया जाता है. 

मान लीजिये एक हॉल है जहा बहुत सारे लोग रहते है तो ये एक तरह से शेयरिंग में रह रहे होते है, जहा से अंदर और बहार जाने का रास्ता एक ही है.  

शेयर वेब होस्टिंग उन लोगो के लिए सही है जिनका बजट कम है और वो चाहते है की उनकी वेबसाइट कम बजट में होस्ट जाये तो उन्हें शेयर वेब होस्टिंग लेना चाहिए इस वेब होस्टिंग द्वारा आपको तब तक कोई परेशानी नहीं होगी जब तक आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं बढ़ जाते है.

Cloud Hosting

क्लाउड वेब होस्टिंग क्लस्टर सर्वर का उपयोग करता है.क्लाउड होस्टिंग आपकी वेबसाइट को होस्ट करने हेतु सभी पहलूओ को समानरूप से कार्य करने हेतु कई सर्वर का उपयोग करता है ये होस्टिंग आपकी वेबसाइट के डाटा को अलग अलग सर्वर पर होस्ट करता है इसी कारन आपकी वेबसाइट का अपटाइम बढ़ जाता है. 

क्लाउड होस्टिंग आपकी वेबसाइट के भार का संतुलन के साथ सुरक्षा का भी ध्यान रखता है जरुरत पढ़ने पर आप इसके हार्डवेयर को अपडेट भी कर सकते है,और सर्वरो का समूह ही क्लाउड कहलाता है.

यह होस्टिंग उन यूजर के लिए लाभ दायक है, जिनकी वेबसाइट लोकप्रिय होगयी है तो आपको क्लाउड होस्टिंग जरूर लेना चाहिए इससे फायदा यह होगा की आपकी वेबसाइट कभी भी डाउन नहीं होगी.

Reseller Hosting

इस तरह की होस्टिंग उन यूजर के लिए जो होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी के साथ व्यवसाय करना चाहते है यह होस्टिंग आपको होस्टिंग सेल करने की इजाजत देता है आप अपने अनुसार प्लान बनाके कस्टमर को होस्टिंग सर्विस दे सकते है जिसे आप अच्छा पैसा बना सकते है.

VPS Hosting

वर्चुअल प्राइवेट सर्वर इक पॉवरफुल सर्वर है,साथ ही ज्यादा सिक्योरिटी प्रदान करने वाली होस्टिंग भी है, इस तरह के सर्वर पर आपका पूरा कण्ट्रोल होता है, ये शेयर होस्टिंग से ज्यादा महंगी होती है.इसका इस्तेमाल ज्यादा तर वही यूजर करते है जिनकी वेबसाइट या ब्लॉग पर १० लाख से ज्यादा विज़िटर आते है हर महीने.

नोट :- इस तरह की होस्टिंग लेने के लिए आपको टेक्निकल जानकारी होना आवश्यक है.

Dedicated Hosting 

इस तरह के होस्टिंग में आपको एक डेडिकेट IP एड्रेस के साथ पूरा एक सर्वर दिया जाता है,आप इस तरह के सर्वर को सीधे IP एड्रेस से एक्सेस कर सकते हो साथ ही बहुत ज्यादा सिक्योर है बाकि होस्टिंग के मुकाबले,और ये होस्टिंग सबसे ज्यादा महंगी होती है.

नोट :- इस तरह की होस्टिंग के लिए आपको सर्वर का ज्ञान होना जरुरी है तभी आप पूरा सर्वर हैंडल कर सकते है.

Some Specialized Hosting 

WordPress Hosting
CMS Hosting 
Ecommerce Hosting

वेब होस्टिंग कहा से ख़रीदे. Where I Buy web Hosting?

  • Goddady
  • BlueHost 
  • BigRock
  • ResellerClub
  • Hostinger 

वेब होस्टिंग खरीदते वक्त ध्यान में रखने हेतु कुछ जरुरी बाते 

हम आपको कुछ महत्वपूर्ण बातो से साझा करा रहे जो आपकी  हेल्प(help) करेंगे होस्टिंग लेने हेतु.

Bandwidth

जब कोई यूजर किसी वेबसाइट को ओपन करता है तो इंटरनेट के माध्यम से डाटा का आदान प्रदान होता है,जब कोई वेबसाइट का डाटा सर्वर से कितने तेजी से एक्सेस करता है इसी को हम बैंडविथ(Bandwidth) कहते है यदि बैंडविथ की स्पीड जितनी ज्यादा होगी वेबसाइट उतनी ही जल्दी खुलेगी.

Uptime

अपटाइम(Uptime) से मतलब है की आपकी वेबसाइट कितनी देर तब उपस्थिति है, कहने का अर्थ है कितनी देर तक खुली है, इसी को हम अपटाइम कहते है, बहुत काम ही होता है की वेबसाइट खले ही नहीं किसी कारण से इसीलिए जितनी भी होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है वो हमेशा 99. 9 % अपटाइम का वादा करती है.

Storage 

जिस प्रकार से आपके कंप्यूटर में हार्डडिस्क होती है जहा हम अपनी फाइल्स को रखते है उसी प्रकार  हमें सर्वर पर डिस्क स्पेस(Storage ) मिलती है हर कंपनी का अपना प्लान होता है कोशिश करे की अनलिमिटेड डिस्क स्पसे वाला प्लान ही ले ताकि आपको आगे चल कर डिस्क फुल होने का डर नहीं रहे.

Server Location 

सर्वर लोकेशन(Server Location) बहुत ही महत्वपुर्ण हिंसा है, होस्टिंग खरीदते वक्त, जब भी हम होस्टिंग खरीद रहे होते है तो हमें यह भी देखना होता है की हमारा सर्वर की लोकेशन से है मन लीजिये आपका कस्टमर ज्यादा US से है और आपने सर्वर भारत का ख़रीदा है तो इससे आपकी वेबसाइट US में धीमी गति से खुलेगी वही भारत में तेज गति से खुलेगी,इसलिए हमेशा उस लोकेशन को चुने जहा पर आपको ज्यादा ट्रैफिक चाहिए.

Cpanel

Cpanel का पूरा नाम कण्ट्रोल पैनल होता है,जब हम होस्टिंग खरीद रहे होते है तो हमें देखना होता है की Cpanel दिया है या नहीं,यदि Cpanel नहीं होगा तो हम अपनी होस्टिंग को कण्ट्रोल नहीं कर सकते है. इसलिए Cpanel जरूर ले ताकि होस्टिंग का कंट्रोल अपने पास हो.

Customer Support

आप जब भी जिस कंपनी से होस्टिंग खरीद रहे हो तो पहले जांच ले की इसका कस्टमर सपोर्ट केसा है साथ ही ये 24×7 उपास्थि है या नहीं.

Leave a Comment