वर्डप्रेस क्या है पूरी जानकारी हिंदी में – What is WordPress in Hindi

वर्डप्रेस क्या है?

दोस्तों आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की आखिर वर्डप्रेस क्या है, वर्डप्रेस क्यों इतना लोकप्रिय है, वर्डप्रेस का इतिहास, वर्डप्रेस की क्या खासियत है और वर्डप्रेस हमें क्या क्या सुविधा प्रदान करता है.

सबसे पहले तो हम जान लेते हैं कि आखिर वर्डप्रेस क्या है, वर्डप्रेस दुनिया का सबसे प्रसिद्ध (CMS) Content Management System सॉफ्टवेयर (Software) है जिसे पीएचपी (PHP) की लैंग्वेज के द्वारा बनाया गया है एवं mysql की मदद से डेटाबेस (Database) तैयार किया गया है, इसे इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि एक आम आदमी इसे चला सके, जिसके माध्यम से हम बहुत सरलता से किसी भी प्रकार की वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हैं, इसकी सबसे खास बात यह है कि इसे इस्तेमाल करना बिल्कुल मुफ्त है.

यह एक प्रकार का टूल (tool) होता है जिसकी मदद से हम कंटेंट (Content) को मैनेज करना एवं थीम (Theme) को कस्टमाइज करना और इसकी सहायता से हम एक अच्छी वेबसाइट या ब्लॉग (Blog) बना सकते हैं जिसके लिए हमें कोई टेक्निकल नॉलेज की आवश्यकता नहीं होती है, 

Note:- WordPress shorts में WP कहा जाता है
WordPress
WordPress Kya Hai

वर्डप्रेस क्यों इतना लोकप्रिय है

वर्डप्रेस की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस प्रकार से लगा सकते हैं कि आज दुनिया में जितनी भी वेबसाइट है उनमें से 40% हिस्सा वर्डप्रेस पर बनाई हुई वेबसाइट का है और आज दुनिया के जितने भी Blogger है  वह सभी  वर्डप्रेस का  इस्तेमाल करते हैं, वर्डप्रेस ब्लॉग (Bloggers) के लिए वरदान से कम नहीं है, इसलिए वर्डप्रेस ब्लॉगर की पहली पसंद है.

वर्डप्रेस का इतिहास – WordPress ka itihas, WordPress History

  • सन 2001 में एक फ्रेंच प्रोग्राम Michel valdrighi द्वारा ब्लॉगिंग की शुरूआत की गई थी, जिसे b2/cafe के नाम से लॉन्च किया गया था और इसे पीएचपी(PHP) लैंग्वेज के द्वारा बनाया गया है. 1 साल के बाद इसका डेवलपमेंट बंद कर दिया गया.
  • वर्डप्रेस का सफर 27 मई सन 2003 मैं हुआ था, इसका पहला version लांच किया गया था 0.7 और इसे ब्लॉकलिंग के उपयोग के लिए बनाया गया था, इसे बनाने वाले दो अमेरिकन सॉफ्टवेयर डेवलपर है जिनका नाम watt Mulienweg and Melt Little है.
  • सन 2004 मैं plugin की सुविधा को जोड़ दिया गया था.   
  • सन 2005 में कुछ सुविधाओं को जोड़ा गया था जैसे Static Page मैनेज करना साथी एक डिफॉल्ट थीम (Default Theme) के साथ लॉन्च किया गया इसका नाम (Kubric)theme रखा गया था इसे Michael Heilemann  नाम के व्यक्ति ने डिजाइन किया था .
  • सन 2007 में image uploading, text editor, and widget support इत्यादि को लांच किया गया था. 
  • इसी तरह सन 2003 से 2021 तक कई प्रकार के Updates आए हैं कई स्पोर्ट्स (Support) को जोड़ा गया है साथी इसे और सुविधाजनक बनाया गया है |

वर्डप्रेस की क्या खासियत है

वर्डप्रेस की सबसे खास बात यह है कि मल्टी यूजर (Multi-users) को सपोर्ट करता है, जिसके कारण डेवलपर किसी भी सिस्टम (Computer) का यूज़ करके कहीं से भी अपना कार्य कर सकता है,यह भिन्नभाषा(Multi-Language Support) को भी सपोर्ट करता है, यह 178 देश में इसे  यूज़ किया जा रहा है. 

WordPress.org & WordPress.com मैं क्या अंतर है difference between wordpress.org vs wordpress.com

वर्डप्रेस की दो ऑफिशियल वेबसाइट है -WordPress.org & WordPress.com यह दोनों ही वर्डप्रेस का समूह है.

WordPress.org सेल्फ होस्टिंग प्लेटफार्म है यह पूरी तरह से मुक्त है जिसे कोई भी आसानी से उपयोग कर सकता है इसके लिए कोई भी Fees नहीं देना होता है, इस पर आपका पूरा कंट्रोल होता है जैसे थीम (Theme) अपलोड  करना प्लगइन (Plugin) चेंज करना इसके लिए wordpress.org की तरफ से कोई लिमिटेशंस नहीं है.

WordPress.com यह वर्डप्रेस की खुद की होस्टिंग प्लेटफॉर्म है, यहां पर आप वेबसाइट या ब्लॉग तो बना सकते हैं लेकिन इसका नियंत्रण आपके पास नहीं होगा इसका पूरा नियंत्रण वर्डप्रेस डॉट कॉम (WordPress.com) के पास होता है,यह फ्री और पैड दोनों ही  प्लान में उपलब्ध है, यदि आप फ्री प्लान यूज़ करते हैं तो आप की वेबसाइट पर कुछ ऐड(Ads) लगा दिए जाएंगे जिन्हें आप हटा नहीं सकते इसे हटाने के लिए आपको इनका पैड प्लान(Paid Plan) यूज करना होगा.

वर्डप्रेस के क्या फायदे हैं – What are the Advantage of WordPress  

  • वर्डप्रेस ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर(Open Source Software) जिसे हम फ्री में डाउनलोड कर सकते है. 
  • यह SEO फ्रेंडली है जो कि हमें सर्च इंजन(Search Engine) में लाने के लिए हेल्प करता है.
  • इसे चलाना बहुत आसान है 1 प्रकार के यूजर फ्रेंडली है.
  • इसे इनस्टॉल करना बहुत ही आसान है.
  • यह सॉफ्टवेयर जीपीएल GPL (General Public License) के अंतर्गत आता है.

वर्डप्रेस के नुकसान क्या है – What are the Disadvantage of WordPress  

  • इसके लिए हमें Hosting की जरूरत पड़ती है,जिसे हमें होस्टिंग प्रोवाइड कंपनी से खरीदना होता है.
  • यदि हमें कस्टमाइज (Customize) वेबसाइट बनानी हो तो हमें HTML, CSS, PHP लैंग्वेज का आना जरूरी है.
  • यदि हम plugins का ज्यादा उपयोग करते हैं तो वेबसाइट हैंग या वेबसाइट लोड होने में समय लग सकता है.

वर्डप्रेस हमें क्या क्या सुविधा प्रदान करता है. WordPress Features 

यूजर इंटरफेस (User Interface) – वर्डप्रेस हमें बहुत सरल यूजर इंटरफेस प्रदान करता है जिसकी मदद से हम अपना कार्य आसानी से कर सकते हैं. 

यूजर मैनेजमेंट (User Management) – हमें कब किस यूज़र को क्या परमिशन देनी है जैसे किसको क्या रोल प्रदान करना है कौन क्या कार्य करेगा वगैरा-वगैरा और इसी कारण हम अपने यूज़र पर नियंत्रण रख पाते हैं.

 थीम (Themes) – वर्डप्रेस हमें 4000 से भी अधिक थीम प्रदान करता है जिसकी सहायता से हम प्रोफेशनल वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते हैं. 

प्लगिन्स (Plugins) – वर्डप्रेस हमें 55000 से ज्यादा की प्लगिन्स की सुविधा देता है. 

मीडिया मैनेजमेंट (Media Management) – यह  इमेजेस(Images) और वीडियो(Video) को एक ही जगह से मैनेज करने जैसी सुविधा को प्रदान करता है एक तरह से ये एक फोल्डर होता है यहां पर हम सारी इमेजेस और वीडियो को अपलोड करते हैं. 

Leave a Comment