क्या आपको पता है आज कल लैंडिंग पेज वेबसाइट का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है,अब ऐसे में हमें जानना बहुत जरुरी है की ये लैंडिंग पेज वेबसाइट क्या है
इसकी क्यों जरुरत पढ़ती है और इसके क्या फायदे है इन सभी के बारे में हम आज इस आर्टिकल में जानेगे
Table of Contents
वर्डप्रेस लैंडिंग पेज क्या है
वर्डप्रेस लैंडिंग पेज एक प्रकार से यूजर इंटरफ़ेस एक पेज की वेबसाइट होती है जहा पर किसी एक पेज पर हम अपने यूजर को पूरी जानकारी के साथ वेबसाइट को डिज़ाइन करना होता है
हम जब भी किसी ब्राउज़र पर कुछ सर्च करते है तो वह अपने रिजल्ट शो करता है अब ज्यादा तर यूजर जिस वेबसाइट को ओपन करते है पहला पेज विजिट किया और बैक हो जाते है ऐसे में उस यूजर तक पूरी जानकारी नहीं पहुंच पति है
वर्डप्रेस लैंडिंग पेज का काम ज्यादा से ज्यादा यूजर को उस पेज पेज पर लैंड(विजिट) कराना होता है जहा पर किसी एक पेज पर बिज़नेस की पूरी जानकरी दी गयी होती है
वर्डप्रेस लैंडिंग पेज को वन पेज वेबसाइट कहा जाता है
लैंडिंग पेज क्यों यूज़ करना चाहिए
वेबसाइट ट्रैफिक के लिहाज से लैंडिंग पेज बनाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है जो आपके बिज़नेस का कन्वर्शन बढ़ा सकता है आप अपने ब्रांड के अवेर्नेस बढ़ा सकते है SEO के पॉइंट से अच्छा माना गया है लैंडिंग पेज को बनाना
लैंडिंग पेज क्यों इतना महत्वपूर्ण है और सभी बिज़नेस में इसका यूज़ क्यों करना चाहिए मानलो आपने एक वेबसाइट डेवेलप करवाई पर आपको नहीं पता चल रहा की आपकी वेबसाइट पर कौन क्या देख रहा है क्या प्रोडक्ट ले रहा है तो इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए लैंडिंग पेज बनाते है ताकि पता चल सके किसने क्या खरीदा और हम फिर से टार्गेटेड यूजर पर मार्केटिंग कर सके
वर्डप्रेस लैंडिंग पेज के क्या फायदे है
लैंडिंग पेज आपके बिज़नेस के फायदे के लिए बनाया जाता है इसका यूज़ कर आप अपने बिज़नेस के लिए टारगेट डाटा कलेक्शन का भी काम कर सकते हो
- यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग करते हो तो आपको लैडिंग पेज पर कन्वर्शन के चांस ज्यादा होते है
- आप ऑनलाइन सेल करते हो तो लैंडिंग पेज बहुत काम आएगा है आपकी सेल के लिए बढ़ा ने के लिए
- डिजिटल मार्केटिंग हेतु ईमेल कलेक्शन में लैंडिंग पेज का बहुत बड़ा रोल होता है
- सोशल मीडिया पर फोल्लोवेर्स बढ़ने का भी एक अच्छा सोर्स है लैंडिंग पेज
- लैंडिंग पेज से आप अपने बिज़नेस सर्विस को भी प्रमोट कर सकते हो
लैंडिंग पेज डिज़ाइन कैसे करे
आप वर्डप्रेस पर एलेमेंटर पेज बिल्डर की सहयता से बहुत आसानी से एक लैंडिंग पेज तैयार कर सकते हो
अब बात कर लेते है लैंडिंग पेज डिज़ाइन करने हेतु क्या करना होता है
आपको एक पेज की वेबसाइट तैयार करना होगी जहा पर आप कुछ सेक्शन में डिवाइड कर सकते है जैसे
About us Section
Feature Selection
Service Section
Product Section
Call To Action (CTA)
Subscribe Section
Contact us Section with Social Sharing
नोट :- आप आने अनुसार भी सेक्शन बनना सकते है
इन सभी सेक्शन को मिलके एक लैंडिंग पेज तैयार हो जायेगा
फ्री में लैंडिंग पेज कहा बना सकते है
वर्डप्रेस पर लैंडिंग पेज बनाने के लिए आपको होस्टिंग लेना होगा तभी आप वेबसाइट बनना सकेंगे यदि आप फ्री में अपनी लैंडिंग पेज वेबसाइट बनाना चाहते है तो निचे दिए गए किसी भी प्लेटफार्म पर जा कर वेबसाइट बना सकते हो
Weebly.com
आशा करता हु की आप इस आर्टिकल में जान गए होंगे की वर्डप्रेस लैंडिंग पेज क्या है लैंडिंग पेज क्यों यूज़ करना किये और इसके क्या फायदे है यदि आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप हमारे लिखे हुए और भी आर्टिकल पढ़ सकते
निष्कर्षण
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद