वर्डप्रेस थीम क्या है, What is WordPress theme in Hindi

क्या आपको पता है, वर्डप्रेस क्यों इतना फेमस है, इसका सबसे बड़ा कारण उसके अंदर मिलने वाले सुविधाये है जैसे थीम फीचर का होना, प्लगिन्स का होना, जिसकी हेल्प से वेबसाइट बना सकते है वो भी बिना कोडिंग के जी है फ्रेंड्स तो चलिए जानते वर्डप्रेस थीम क्या है.

वर्डप्रेस थीम क्या है 

वर्डप्रेस हमें एक ऐसा फीचर देता है, जिसकी हेल्प से हम कुछ ही मिनिट में वेबसाइट या ब्लॉग बना सकते है, इस फीचर का नाम थीम(Theme) है, अब ये थीम क्या है तो चलिए आसान शब्द में समझते है,थीम एक प्रकार से पहले से ही बानी बनाई वेबसाइट का लेआउट(Layout) है जिसे हैडर(Header),फूटर(Footer) और साइड बार(Side Bar) को डिज़ाइन कर बनाया जाता है,जिसमे ग्राफिक(Graphic),इमेज(Image) और फोंट्स(Fonts) का इस्तेमाल किया जाता है

थीम को हर निष(Niche) के अनुसार डिज़ाइन किया जाता है ताकि यूजर को आसानी हो सके थीम का चयन करने में जिसकी मदद से यूजर जल्दी से वेबसाइट बना सकता है.

बस यूजर को जो भी थीम पसंद आती है उस थीम को एक्टिव करे इसके बाद जहाँ जहाँ कॉन्टेंट लिखे है वहा अपने कॉन्टेंट लिख दे साथ ही जहा जो इमेज है वहा अपनी इमेज लगा दे और हो गयी आपकी वेबसाइट तैयार।

यदि आप वर्डप्रेस क्या है जानना कहते हो यह आर्टिक्ल पढ़े 

वर्डप्रेस की पहली थीम का इतिहास

सन 2005 में वर्डप्रेस पहली बार डिफ़ॉल्ट थीम के रूप में कुब्रिक(Kubrick) नाम थीम से परिचय कराया गया था, साथ ही यह पहली ब्लॉग थीम के रूप में भी देखा गया है.

डिफ़ॉल्ट थीम (Default Theme)

जब भी हम वर्डप्रेस को इनस्टॉल करते है तो हम वर्डप्रेस की तरफ से पहले ही थीम इनस्टॉल मिलता है इसे ही हम डिफ़ॉल्ट थीम के नाम से जानते है. 

चाइल्ड थीम (Child Theme)

वर्डप्रेस थीम में हमेशा अपडेट आते रहते है ऐसे में हम यदि थीम में कुछ बदलाव करते है तो थीम को कोई हानि ना हो इस के लिए हमें चाइल्ड थीम का उपयोग करना होता है, जिसकी हेल्प से हम आसानी से थीम में बदलाव कर सकते बिना किसी हानि पहुचाये.

वर्डप्रेस की कौन कौन सी केटेगरी की थीम है

वर्डप्रेस 9 केटेगरी की थीम उपलब्ध करता है. 

ब्लॉग थीम (Blog)

इ-कॉमर्स थीम (E-commerce)

पोर्टफोलियो थीम (Portfolio)

एजुकेशन थीम (Education)

न्यूज़ थीम (News)

एंटरटेनमेंट थीम (Entertainment)

हॉलिडे(ट्रेवल) थीम (Holiday/Travel)

फ़ूड और ड्रिंक थीम (Food & Drink)

वर्डप्रेस थीम का चयन कैसे करे 

इस वक़्त wordpress.org पर 4000 से भी ज्यादा की थीम मौजूद है,अब इतनी सारी थीम में कोनसी थीम आपके लिए सही है इसका चुनाव करना कठीन होता है, ऐसे में आप wordpress.org पर फीचर फ़िल्टर का ऑप्शन चूस करके अपने अनुसार थीम का चयन कर सकते है.

मान लीजिये आपको एजुकेशन की वेबसाइट बननी है, तो आप फीचर फ़िल्टर(Feature Filter) पर जा कर आपको कैसा थीम लेआउट(Layout) चाहिए साथ में कोनसा थीम फीचर(Features) चाहते हो और सब्जेक्ट(Subject) पर टिक लगा कर अप्लाई फ़िल्टर(Apply Filters) पर क्लिक कर दे, फिर आपको अपने अनुसार थीम मिल जाये तो उसे सेल्क्ट कर यूज़ करे.  

नोट:- हमेशा रेस्पॉन्सिव थीम(Responsive Theme) का चयन करे |

फ्री थीम और प्रीमियम थीम में क्या अंतर है 

फ्री थीम (Free Theme)

आप जिस थीम का यूज़ करेंगे उस थीम की कंपनी की तरफ से आपको ज्यादा फीचर नहीं मिलेंगे साथ ही आपको थीम को अपने अनुसार कस्टमाइज नहीं कर सकते, और कंपनी की तरफ से आपको कस्टमर सपोर्ट भी नहीं मिलता है,फ्री थीम में आपको सिक्योरिटी नहीं मिलती है,इसका यूज़ आप नार्मल वेबसाइट या ब्लॉग के लिए कर सकते हो.

फ्री थीम का उपयोग करने हेतु आपको कोई पैसे देने नहीं होते है ये आपको वर्डप्रेस की तरफ से मुफ्त में मुहैया कराया जाता है

प्रीमियम थीम (Premium Theme)

प्रीमियम थीम लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप को पूरी फीचर के साथ मिलता है,आप थीम को पूरी तरह से कस्टमाइज भी कर सकते है,प्रीमियम थीम आपको बहुत सारी सुविधा भी देता है और इसका उपयोग करना आसान होता है,साथ ही ये थीम सिक्योरिटी भी प्रदान करते है जिसे आपकी थीम हैक होने से बच सके, इस तरह की थीम को आप प्रोफ़ेशनल वेबसाइट या ब्लॉग के लिए कर सकते हो.

प्रीमियम थीम खरीदने हेतु आपको इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर खरीदना होगा,जिसके लिए आपको कुछ पैसे देना होगा जिससे आप थीम खरीद रहे हो।

प्रीमियम थीम लेने हेतु कुछ जरुरी बाते 

  • थीम का सही चुनाव करे 
  • जिस भी कंपनी से थीम ले रहे हो पहले उस कंपनी की जांच पड़ताल करले 
  • थीम लेते वक़्त जांच ले कितने समय के लिए वैध है (1 साल या लाइफटाइम )
  • जिस थीम को खरीद रहे हो उसके कटोमेर सपोर्ट से बात करे  
  • थीम लेते समय ये भी जाने की साथ में और क्या दिया जा रहा है(फीचर)

Leave a Comment